सिल्क्यारा हादसा: बचाव कार्य जारी, आईटीबीपी को बुलाया
उत्तरकाशी।
धरासू-बड़कोट नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट टनल में हुई दुर्घटना के बाद उत्तरकाशी का पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ आदि बचाव कार्य में जुटे हैं।
इस बीच ध्वस्त हिस्से के मुहाने पर गिरे बड़े बोल्डर को छोटी एअर्थ मूविंग मशीनों से हटाना सम्भव न हो पाने के बाद एक बड़ा हैवी एअर्थ मूवर मंगा लिया गया है। वहीं एसडीआरएफ व पुलिस की मदद के लिए आईटीबीपी की टीम भी मौके पर बुला ली गयी है।
टनल के ध्वस्त हुए हिस्से में वाटर पाइप के जरिये ऑक्सिजन सप्लाई करने के बाद उम्मीद है फंसे हुए श्रमिक स्वस्थ होंगे, अब इंतज़ार है मलबा हटाये जाने का। सु
रंग जिस हिस्से में धवस्त हुई है वह सिल्क्यरा से करीब 250 मीटर दूर है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उतरकाशी के डीएम, एसपी के साथ एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद हैं। साथ यूकाडा द्वारा हेलीकाप्टर भी स्टैंड बाई में रखा गया है। उम्मीद करें दीपोत्सव के मुहूर्त से पूर्व सभी फंसे हुए श्रमिक सकुशल इवैकुएट कर लिए जाएंगे।