अवैध खनन पर खनन व राजस्व विभाग का जबरदस्त प्रहार

Video Player
00:00
00:00
हिम तुंग वाणी, पौड़ी। (अजय रावत अजेय)
मंगलवार की रात सतपुली तहसील के अंतर्गत नयार नदी में अवैध खनन करने वालो के लिए अमंगलकारी रही। खनन विभाग पौड़ी ने राजस्व विभाग के सहयोग से देर रात 11 बजे छापेमारी के नदी में खनन कार्य में लिप्त एक जेसीबी व 6 डम्पर को मौके पर पकड़ कर सीज कर दिया।
खनन विभाग को जब इसकी भनक लगी तो जिला प्रशासन से कोआर्डिनेशन कर रात 11 बजे फूल प्रूफ प्लान के तहत अवैध खनन कारियों को दबोच लिया गया।
कार्रवाई के दौरान खनन विभाग के अलावा सतपुली तहसील के आधा दर्जन राजस्व उपनिरीक्षक भी मौजूद थे। कार्रवाई के बाद जुर्माना निर्धारण किया जा रहा, प्रारंभिक रूप से 3 लाख से अधिक राजस्व चोरी का अनुमान है।