डकैती को लेकर पुलिस पर लाल हुए धामी
देहरादून।
राज्य स्थापना दिवस के दिन देहरादून के सबसे सुरक्षित व पॉश इलाके में ज्वेलरी शो रूम में डकैतों द्वारा बेखौफ होकर करोड़ों की लूट किये जाने से मुख्यमंत्री धामी खासे नाराज हैं। उनकी नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जब वह गृह मंत्री अमित शाह को विदा करने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट गए थे तो उन्होंने उसी दौरान डीजीपी अशोक कुमार व एसएसपी अजय सिंह को वहीं तलब करते हुए आदेश दिये कि उन्हें जल्द ही इस लूट को अंजाम देने वाले जेल के अंदर दिखाई देने चाहिए।
देहरादून के ज्वेलरी शो रूम में राष्ट्रपति की मौजूदगी वाले ही दिन,दिन दहाड़े डकैती की वारदात पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तलब कर रिलायंस के शो रूम में हुई डकैती पर पुलिस करवाई की जानकारी ली और उन्होंने दोनों अफसरों को सख्त हिदायत भी दी। उन्होंने आगाह किया कि कानून व्यवस्था में किसी भी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस बात की भी तह तक जाना चाहिए कि राज्य स्थापना दिवस और उस पर देहरादून में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद घटना कैसे घटित हुई? कहां कमी रह गई? भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के लिए विदा करने एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. उन्होंने वहीं पर पुलिस के दोनों अधिकारियों के साथ डकैती की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की कि शांतप्रिय माने जाने वाले उत्तराखंड में इस तरह की घटना कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती है.उन्होंने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे उपाय करें ताकि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का कोई सोच भी न सके।