#मनोरंजम

बीटल्स महोत्सव के बहाने गढ़वाल जिले में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार की मंशा

Share Now

अजय रावत अजेय , पौड़ी।
कलक्टर गढ़वाल डॉ आशीष चौहान की अगुवाई में गढ़वाल जिले की यमकेश्वर तहसील की नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जोंक में आयोजित हो रहे बीटल्स व गंगा महोत्सव के उदघाटन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने के बाद उम्मीद है कि जिला मजिस्ट्रेट का टूरिज़्म एक्टिविटीज़ को ऋषिकेश में गंगा पार जनपद गढ़वाल जिले की तरफ डिसेंटरेलाइज़ड की मंशा को अवश्य बल मिलेगा। इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट में विदेशी सैलानियों की उपस्थिति से इस क्षेत्र के प्रति अंग्रेज व अमेरिकन्स के साथ अन्य विदेशियों में भी जिज्ञासा जागृत होगी।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आशीष स्वयं मानते हैं कि ऋषिकेश तीर्थाटन व पर्यटन का एक बड़ा हब है और ओवर क्राउड भी है। ऐसे में ऋषिकेश में आने वाले सैलानियों को ऋषिकेश के आउट स्कर्ट की तरफ़ आकर्षित करने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद कारगर साबित होंगे। उनकी मंशा है कि अधिकांश जिज्ञासु पर्यटक बारास्ता नीलकंठ-स्वर्गाश्रम गढ़वाल जनपद के अंदरूनी हिस्सों की तरफ बढ़ेंगे जिससे गढ़वाल जनपद की आर्थिकी के साथ रोजगार के अवसरों में भी इज़ाफ़ा होना तय है।
कोंग्रेच्युलेशन टू यू आल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *